Former Indian captain and batting legend Sunil Gavaskar has taken a dig at the Indian team management, claiming that there are different rules for different players in the dressing room. Citing the example of left-arm pacer T Natarajan, Gavaskar stated that the newcomer would also be wondering about these rules.
टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है और कई परेशानियों से जूझ रही है, टीम के कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी टीम के साथ नहीं है, वहीं टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ी भी हुई है, अब टीम को एक नई परेशानी से घेर लिया है, जी हां पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया पर गंभीर आरोप लगाए है और कहा है भारतीय टीम बंटी हुई है, उन्होंने कहा कि जिस तरह का बर्ताव अश्विन और नटराजन के साथ हुआ वो पक्षपातपूर्ण बर्ताव हुआ है और यहां ऐसा लगता है कि अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग नियम हैं।
#SunilGavaskar #ViratKohli #TNatarajan